सन्दीप मिश्रा
रायबरेली
रायबरेली: रायबरेली मे ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के बछऊपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव में खेत की रखवाली करने गया युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह शौच को गए ग्रामीणों को उसका शव रेल लाइन के किनारे पड़ा मिला। इससे वहां हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार की देर शाम गांव निवासी रजनीश अग्रहरि पुत्र बैजनाथ 22 वर्ष अपने खेत की रखवाली करने गया था। इस दौरान लखनऊ प्रयागराज रेल खंड पर गुजर रही किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर लगने से वह रेल लाइन के किनारे जा गिरा और उसकी मौत हो गई। रात में इसकी जानकारी किसी को नही हुई। सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने उसका शव पडा़ देखा तो इसकी जानकारी घर वालों को दी। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाल विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कोतवाल ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन की टक्कर लगने से हुई है। शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
