विधानसभा सभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेशवासियों के लिए कई अहम फैसले लिए है। राज्य सरकार की तरफ से गुरुवार को नया ऐलान किया गया। फैसले के तहत इस बार बिजली की दरों में बढोत्तरी नहीं होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों की तरफ से दाखिल स्लैब परिवर्तन, रेगुलेटरी सरचार्ज समेत अन्य प्रस्तावों को भी खारिज कर दिया है।
राज्य विद्युत नियामक आयोग ने आज टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिया है। यह दूसरा साल है जब बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।