Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 अधिकारियों की प्रोन्नति को दी मंजूरी, बने अपर पुलिस अधीक्षक

यूपी : बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक रैंक के 19 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नति को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद 2004 बैच के पांच पुलिस उपाधीक्षक और 2005 बैच 14  पुलिस उपाधीक्षकों को प्रमोशन मिल गया।

जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है उसमें 2004 बैच के अफसरों में रितेश कुमार सिंह, अनुराग सिंह, धनंजय सिंह कुशवाहा, ओमकार यादव, और स्नेहलता शामिल हैं। इसके अलावा 2005 बैच के पीपीएस अधिकारियों में इंदु प्रभा सिंह, सच्चिदानंद, विनोद कुमार सिंह प्रथम, राघवेंद्र कुमार मिश्रा, अरुण चंद्रा, अजय कुमार तृतीय, नमृता श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, मनीष चंद्र सोनकर, आलोक सिंह प्रथम, रजनी, अतुल कुमार सोनकर, हृदेश कठेरिया और मुकेश प्रताप सिंह भी अपर पुलिस अधीक्षक बन गए हैं।

2013 बैच के 25 अफसरों को मिला ज्येष्ठ वेतनमान
मुख्यमंत्री ने 2013 बैच के 25 पीपीएस अफसरों को ज्येष्ठ वेतनमान देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इसमें अभिषेक तिवारी, अभय नारायण राय, सतीश चंद्र शुक्ला, ब्रज नारायण सिंह, अभिषेक प्रताप अजेय, रणविजय सिंह, गौरव कुमार त्रिपाठी, वरुण मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, अशपाल सिंह, अंजनी कुमार चतुर्वेदी, प्रशांत सिंह, प्रभात राय, विरेंद्र विक्रम, विनय कुमार द्विवेदी, रत्नेश सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, प्रदीप कुमार यादव, योगेंद्र कृष्ण नारायण, दिलीप कुमार सिंह, राजीव प्रताप सिंह, कुलदीप कुमार गुप्ता, श्रीयश त्रिपाठी, विनय चौहान और रवि कुमार सिंह शामिल हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top