Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: मुख्यमंत्री योगी जी ने टीम-9 की बैठक मे दिये निर्देश- नियम विरुद्घ सायरन और हूटर बजाने पर होगा चालान, बैठक में कई अन्य मामलों पर भी चर्चा

यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को टीम-9 की बैठक मे निर्देश दिया है कि जो लोग नियम विरुद्घ सायरन और हूटर बजाते हैं उनकी गाड़ियों का चालान किया जाए। ऐसे लोग माहौल खराब करते हैं। इन सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। अपना जलवा दिखाने के लिए सायरन व हूटर बजाने वालों की अब खैर नहीं। ऐसे लोगों की गाड़ियों का चालान किया जाए।

गुरुवार को टीम-9 की बैठक मे इस निर्देश के साथ- साथ मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में कई अन्य मामलों पर भी चर्चा किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ व अतिवृष्टि से प्रभावित कृषि फसलों का आंकलन प्रत्येक दशा में अगले 15 दिनों के भीतर कर लिया जाए। किसान को हुए नुकसान की भरपाई समय से हो, यह बहुत जरूरी है। राजस्व और कृषि विभाग इस काम शीर्ष प्राथमिकता दें। जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, नियमानुसार उन्हें तुरंत सहायता प्रदान की जाए।

विश्वविद्यालयों, स्कूल व कॉलेजों में दिव्यांग जन, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संवर्ग के छात्र-छात्राओं को देय छात्रवृत्ति का भुगतान समयबद्घ ढंग से हो। सामान्य वर्ग के बच्चों को शुल्क प्रतिपूर्ति की व्यवस्था है। यह उनके लिए बड़ा सहारा है। इसमें देरी न हो।

उन्होंने निर्देश दिया कि अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र वृद्धजनों के बैंक खाते में पेंशन की दूसरी क़िस्त भेज दी जाए। पेंशन की यह राशि वृद्धजनों के लिए बड़ा संबल है। इसके भुगतान में कतई विलंब न हो।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top