Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: रामपुर में डीसीएम और कार की टक्कर, हादसे में पांच लोगों की मौत, एक महिला गंभीर हालत में

यूपी: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। यह घटना सिविल लाइंस थाना इलाके के अजीतपुर बाईपास पर हुई। शनिवार एक कार में छह लोग सवार होकर बरेली से मुरादाबाद की ओर जा रहे थे। इस दौरान अजीतपुर बाईपास पर मुरादाबाद की ओर से आ रहे एक डीसीएम ने कार में टक्कर मार दी।

हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य घायल महिला का उपचार किया जा रहा है।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर मोर्चरी में रख दिया है। अभी तक किसी भी मृतक की पहचान नही हुई है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। डीसीएम का चालक फरार है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top