बड़ा हादसा: तमिलनाडु के नीलगिरी में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुरनूल में क्रैश हो गया। बताया गया है कि इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी व अन्य अधिकारियों समेत कुल 14 लोग सवार थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे से अभी तक चार लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, वहीं कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि सीडीएस इस हादसे में सुरक्षित होंगे। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब बिपिन रावत किसी हवाई हादसे में शामिल रहे हों। 2015 में भी वे एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बच निकले थे।
वायु सेना ने हादसे का कारण जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। वहीं इस हादसे के बाद से उत्तराखंड में भी हड़कंप मच गया है। लोग देवभूमि के बेटे के बारे में जानने के लिए बेचैन हैं। उनके परिजन भी चिंतित हैं। जनरल बिपिन रावत के हेलीकाॅप्टर क्रेश होने की खबर से उत्तराखंड भाजपा में गहमागहमी और चिंता का माहौल है। घटना को लेकर लगातार अपडेट लिए जा रहे हैं।