ओमिक्रॉन: भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई राज्यों में ओमिक्रॉन के केस पाए गए हैं। इसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसारने लगा है। देश में अभी तक ओमिक्रॉन के 32 मामले सामने आए हैं। मुंबई में ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार सतर्क हो गई है।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में अभी तक 17 मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है। उद्धव सरकार ने 11 और 12 दिसंबर को मुंबई में धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही रैली, जुलूस और मोर्च पर पाबंदी लगा दी है।
देश मे कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में ओमिक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि ओमिक्रॉन से अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि डरने से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।