मिशन-2022: संविधान के शिल्पी बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार की सुबह 11 बजे अलोपीबाग स्थित सरदार पटेल संस्थान में बसपा सियासत का सुपर मंडे मनाएगी। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को बसपा मिशन-2022 का रण जीतने का संकल्प लेगी। इसमें बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी, मंडल सेक्टर प्रभारी जिला कमेटी, महानगर कमेटी, विधानसभा क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी, सेक्टर कमेटी, बूथ कमेटी के पदाधिकारी शामिल होंगे।
इनके अलावा इस दिवस पर पूर्व पदाधिकारियों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, जिला पंचायत के सदस्यों, नगर निगम के पार्षदों, पूर्व जिलापंचायत सदस्यों और विधानसभा प्रभारियों को भी आमंत्रित किया गया है। हारे हुए विधानसभा, लोकसभा के प्रत्याशी, बीवीएफ, बामसेफ के जिला व विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इसके लिए सर्व धर्म और सर्व समाज का नारा दिया जाएगा। दलित, शोषित, पिछड़ा वर्ग और अपल्पसंख्यकों के उत्थान की नई आस जगाई जाएगी। यूपी में सुशासन की स्थापना के लिए मायावती को फिर सीएम बनाने का बसपाई संकल्प लेंगे। खास तौर से इस मौके पर यूपी का रण जीतने और सुशासन की स्थापना के लिए बहन मायावती को फिर सीएम बनाने के लिए शपथ ली जाएगी। जिलाध्यक्ष अभिषेक गौतम ने बताया कि बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर संगम के शहर से बसपा के ग्रास रूट लेबल के कार्यकर्ताओं में जोश भरा जाएगा। ताकि वह गांव-गांव, गली-गली इस संदेश को पहुंचा सकें।
