पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक शाम पहले उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जवाहर नगर स्थित कार्यालय में जश्न का माहौल बना रहा. कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर दीप जलाए. ऑफिस को गुब्बारों से सजाया गया.
इसी के साथ आज सुबह मां गंगाको 71 मीटर की चुनरी चढ़ाई गई. इसके अलावा, आशा महाविद्यालय बाबतपुर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान समारोह होगा. बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में विश्वकर्मा जयंती समारोह किया जाएगा और लाभार्थियों को टूल किट वितरित किया जाएगा.
इतना ही नहीं काशी संकल्प के तत्वावधान में आयोजित पुस्तक विमोचन और गोष्ठी के उद्धघाटन के बाद पीएम मोदी का जन्मदिन मनाते हुए 71 किलो का लड्डू केक काटा गया और साथ ही, आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की घोषणा भी की गई.