Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: अवैध संबंधों के चलते अधेड़ को गोली मारकर की गई थी हत्या

रायबरेली: ऊंचाहार/ रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर पुल पर अवैध संबंधों के चलते अधेड़ की गोली मारकर हत्या की गयी थी। देर रात पुलिस ने युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के पूरे महावीर मजरे गंगेहरा गुलालगंज गांव निवासी शंभू यादव की पुल के पास एक दुकान पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उस समय वह दुकान पर काम कर रहा था। उसके पड़ोसी युवक दिलीप कुमार ने उसको गोली मारी थी। देर रात गोली चलने वहां अफरा तफरी मच गई थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया, रात में गोली चलने खबर से आसपास सनसनी फैल गई थी। बताते हैं कि मृतक अधेड़ का आरोपी युवक की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक की गैरमौजूदगी में अधेड़ का उसके घर आना जाना था उसके घर वालों ने कई बार संभू को मना भी किया था लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था इससे युवक ने उसे मौत के घाट उतारने की ठान ली थी यही कारण है कि उसने बीती रात उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने पत्नी से अवैध संबंधों के चलते उसकी हत्या की है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

मृतक एनटीपीसी के पंप हाउस में काम कर परिवार पालता था।उसकी मौत से पत्नी आशा देवी पर पहाड़ टूट पड़ा है। उसका रो रोकर बुरा हाल है। अब उस पर चार बच्चों की परवरिश करने का बोझ बढ़ गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top