सरकार भानु प्रताप तिवारी
निष्पक्ष पत्रकार/बेबाक़ कलम
महराजगंज : कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने एकबार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाया है । जनपद में विभिन्न चौकी व थानों पर तैनात दर्जनों उपनिरीक्षकों और आरक्षी का फेरबदल किया गया है जिसमें किसी की चौकी प्रभारी की कुर्सी छीना गया तो किसी को चौकी प्रभारी बनाया गया
आपको बताते चलें कि जिले के पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्ता हर महीने में लगभग उन सभी निष्क्रिय कार्यशैली वाले पुलिस कर्मियों का तबादला कर देते है जो लायन आर्डर को मेंटेन नहीं कर पाते है जानकारी के अनुसार ये भी आपको बता दे कि कप्तान साहब आख़िर क्यों इतने तबादले कर देते है क्योंकि सूत्रो की माने तो कप्तान साहब आज योगी सरकार के एक नए फैसले से प्रभावित दिखे और जैसे योगी सरकार ने 10 जिलाधिकारियों की तबादले किये वही इस फैसले से प्रभावित महराजगंज पुलिस कप्तान साहब भी 47 पुलिस कर्मियों के ताबड़तोड़ तबादले कर दिए गए।
अब देखना ये है कि सिर्फ पुलिस कर्मियों के तबादले ही होंगे या फिर जनपद महराजगंज में कानून व्यवस्था सुचारु से होगी संचालित लोगो का कहना है कि जब कोई पुलिस कर्मियों के द्वारा उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद रहती है तब उनका तबादला हो जाता है और उन्हें न्याय नहीं मिल पाता है ? कब रुकेगा ये तबादले कब मिलेगी लोगो को न्याय..?

