ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं, जिसकी वजह से उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है. जाविद ने खुद ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा, ‘आज सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. मैं अपनी RT-PCR जांच के परिणाम का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन अच्छी बात ये है कि मैंने टीके की दोनों डोज ले ली थीं और लक्षण हल्के हैं.’ उन्होंने लिखा, ‘यदि आपने टीका नहीं लगवाया है तो कृपया टीकाकरण कराने के लिए आगे आएं.’ वहीं इससे पहले महामारी की पहली लहर के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे.
अगर कोरोना के मामलों की बात करें तो ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के 51,870 नए मामले सामने आए, जो 15 जनवरी के बाद सबसे अधिक है. देश में महामारी से 49 और लोगों की मौत हो गई है. गौरतलब है कि इंग्लैंड में सोमवार से लॉकडाउन के दिशानिर्देश खत्म होने वालें हैं. इसपर विशेषज्ञों ने भी अपनी राय देते हुए कहा है कि संक्रमण दर अधिक होने के कारण मास्क सहित कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करें.