बजट 2022-23: वित्त मंत्रालय की ओर से जानकारी के अनुसार, कल 15 दिसंबर 2021 से आगामी बजट को लेकर मंथन शुरू हो जाएगा। बताया गया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पूर्व परामर्श बैठकें शुरू करने जा रही है। यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया जाने वाला चौथा आम बजट होगा।
उन्होंने अपना पहला बजट जुलाई 2019 में पेश किया था, उसके दो महीने के भीतर अर्थव्यवस्था पर सकंट के मद्देनजर उन्हें कॉरपोरेट टैक्स घटाने का एलान करना पड़ा था। इसके बाद 2020 और 2021 के आम बजट पर कोरोना का साया रहा।
वित्त मंत्रालय की ओर से इस संबंध में दी गई जानकारी में बताया गया है कि ये बजट पूर्व परामर्श बैठकें वर्चुअल तरीके से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये होंगी।
वर्ष 2022-23 के लिये बजट पेश होने में दो महीने से भी कम समय बचा है। 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। माना जा रहा है कि वित्त मंत्री कृषि क्षेत्र, एग्रो-प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के अलावा उद्योगजगत के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जानकारों के अलावा अर्थशास्त्रियों, ट्रेड यूनियनों के नेताओं, एमएसएमई के अलावा स्टार्टअप्स के साथ भी बजट पूर्व बैठक करेंगी।