महराजगंज
सिंदुरिया
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा कल्याण एक बैलगाड़ी में लगे बैल को पोल के संपर्क में आने से मृत्यु हो गई। प्रभु पुत्र सेठई निवासी पिपरा कल्याण थाना सिंदुरिया जो बैलगाड़ी से रामअवध के घर मिट्टी गिरा रहे थे। बहादुर के घर के पास लगे लोहे के विद्युत पोल जिस के बिजली पोल से संपर्क हो गया और बैल की वही मृत्यु हो गई । जे ई संतोष गुप्ता ने बताया कि तुरंत बिजली पोल में आ रहें करंट कों सही करा दिया जाएगा बरसात कू मौसम ऐसी दिक्कत आती है। पशुपालक की जो क्षति हुई है क्षतिपूर्ति दिलाने का प्रयास किया जाएगा।