उपचुनाव: यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है। सपा व भाजपा नेताओं के बीच एक दुसरे पर आरोपों का सिलसिला भी बढ़ गया है। उस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर उपचुनाव से पहले बड़ी संख्या में लोगों का वोट काटने का आरोप लगाया है। यह भी कहा कि साजिशें हार की निशानी होती हैं।
अखिलेश ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि यूपी की 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में अपनी संभावित हार से बचने के लिए भाजपा एक तरफ मनचाहे तबादले करवा रही है तो दूसरी तरफ जायज़ मतदाताओं के नाम कटवा रही है। चुनाव आयोग तत्काल इसका संज्ञान ले। अखिलेश ने यह भी कहा कि हार से बौखलाई भाजपा सरकार हर हथकंडे अपनाने में लगी है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें मुस्लिम समाज के वोटर अपना नाम काटे जाने का विरोध जता रहे हैं। सपा प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी के अनुसार वीडियो संभल के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र का है। यहां पर करीब दस हजार लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है।
पूर्व विधायक कुंदरकी हाजी रिजवान ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर ही यादव, दलित, पिछड़े वर्ग एवं मुस्लिम बीएलओ को हटाकर दूसरे जातियों के बीएलओ बना दिए गए हैं। बताया जाता है कि कुंदरकी में जिंदा लोगों को मृत दर्शाकर वोटर लिस्ट से नाम काट दिए गए। अविवाहित लोगों को विवाहित बताकर भारी संख्या मे वोट काट दिए गए। इसी से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के इशारे पर वोटर लिस्ट से नाम काटे गए हैं। पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बता दे कि कुंदरकी भी उन दस सीटों में शामिल है जहां उपचुनाव होना है। सपा के जियाउरहमान 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां से विधायक बने थे। संभल लोकसभा सीट से जियाउररहमान के सांसद बनने के कारण यह सीट खाली हो गई है।