लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नाबालिग छात्रा को कार से अगवाकर होटल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के मामले में पुलिस ने दोनों गैर समुदाय के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक नाबालिग है।डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद दानिश और एक किशोर मोहम्मद अमीन को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट में पेश कर दानिश को जेल भेजा गया है। किशोर बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल किया गया है। आरोपी दानिश प्राइवेट कार चालक है, जबकि किशोर नाई है। उधर, पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही पुलिस ने बयान भी दर्ज किए हैं। बुधवार को कोर्ट में बयान कराए जाएंगे।

पुलिस की जांच में सामने आया कि दोपहर करीब ढाई बजे कार से दोनों आरोपी पीड़िता को लेकर होटल पहुंचे। करीब एक घंटे तक वहां रखा। 3:30 बजे होटल से निकले। पीड़िता को कार में बैठाया और उसके घर के पास छोड़कर भाग गए।
डीसीपी के मुताबिक होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गईं। इसमें दोनों आरोपी पीड़िता को होटल ले जाते और बाहर आते दिखे। इस दौरान जोर-जबरदस्ती करते नहीं दिखे। पुलिस के मुताबिक दानिश ने होटल में बुकिंग के दौरान अपनी आईडी लगाई थी।

आमतौर पर होटल में नाबालिगों को प्रवेश नहीं दिया जाता है। लेकिन, यहां होटल स्टाफ ने दानिश के साथ तीन लोगों को एक कमरे में जाने दिया। इसमें एक किशोर था जबकि पीड़िता भी नाबालिग थी। जब इस पहलू की जांच हुई तो पता चला कि तीनों ने बताया कि था कि उनके एक परिजन बीमार हैं। अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ देर के लिए रुकना है। इसलिए होटल वाले ने ज्यादा पूछताछ नहीं की। फिर भी एसीपी कृष्णानगर का कहना है कि प्रत्येक बिंदु की तफ्तीश की जा रही है। अगर होटल वाले की कोई लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

बता दे कि सरोजनीनगर की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा की छात्रा है। उसके पिता ने सोमवार को सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि सोमवार दोपहर एक बजे जब उनकी बेटी स्कूल से लौट रही थी तभी इलाकाई निवासी दानिश और उसके 17 वर्षीय दोस्त ने उसे कार से अगवा कर लिया था। दोनों आरोपी उसे कृष्णानगर स्थित होटल पैराडाइज शांति इन में ले गए थे, वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। विरोध पर वीडियो वायरल करने और माता-पिता की हत्या करने की धमकी दी थी। शाम करीब चार बजे पीड़िता को घर के पास छोड़कर भाग गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *