भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाला टेस्ट मैच रद्द हो चुका है. मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले ही भारतीय टीम में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण इसे रद्द करना पड़ा. ऐसे में अब सबकी नजरें टिकी हैं इंडियन प्रीमियर लीग पर.
गौरतलब है कि कोरोना का असर झेल चुकी बीसीसीआई की इस फ्रेंचाइजी लीग के दूसरे हिस्से की शुरुआत इसी महीने से होने जा रही है. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज का हिस्सा कई भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ियों को सीधे पांचवें टेस्ट के बाद यूएई जाना था, जहां IPL 2021 के मैच खेले जाने हैं, लेकिन आखिरी मैच रद्द होने के कारण कई खिलाड़ी तय समय से पहले ही यूएई पहुंच सकते हैं.