कैप्टन जोया अग्रवाल: हौंसलों की उड़ान भरने वाली बोइंग -777 की एयर इंडिया की वरिष्ठ पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल ने एसएफओ विमानन संग्रहालय में अपनी जगह बनाई है। जोया उत्तरी ध्रुव के ऊपर एक विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट हैं और उन्होंने लगभग 16,000 किलोमीटर की रिकॉर्ड-तोड़ दूरी तय की है।
2021 में पहली बार जोया अग्रवाल के नेतृत्व में एयर इंडिया की एक अखिल महिला पायलट टीम ने अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को (एसएफओ) से भारत के बेंगलुरु शहर तक उत्तरी ध्रुव को कवर करते हुए दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग को कवर किया था। अमेरिका स्थित विमानन संग्रहालय एयर इंडिया की सभी महिला पायलटों की उपलब्धि से प्रभावित हुआ और उन्होंने अपने संग्रहालय में इस उपलब्धि को जगह देने की पेशकश की।
कैप्टन जोया अग्रवाल ने बताया कि वह सैन फ्रांसिस्को एविएशन लुइस ए टर्पेन एविएशन म्यूजियम में पायलट के रूप में जगह पाने वाली एकमात्र इंसान हैं, जिसे आमतौर पर एसएफओ एविएशन म्यूजियम के नाम से जाना जाता है।कैप्टन जोया ने बताया, मैं यह देखकर चकित थी कि मैं वहां पर एकमात्र जीवित इंसान हूं, मैं बहुत आभारी हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं अमेरिका में एक प्रतिष्ठित विमानन संग्रहालय का हिस्सा हूं।
