पिछले दो मैचों में लगातार हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में भी संघर्ष किया लेकिन फाफ डू प्लेसिस की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में मुश्किल पिच पर पंजाब किंग्स को 135 रनों का टारगेट देने में सफल रहे।
बता दें कि फाफ ने अंतिम ओवर में आउट होने से पहले 8 चौके व 2 छक्कों वाली पारी खेली। जडेजा ने फाफ के साथ साझेदारी करके बड़ा काम किया लेकिन निजी तौर पर कोई कमाल की पारी नहीं खेली। उन्होंने 17 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए।