दिल्ली: गुरुवार को दिल्ली मे 64 मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने ओमिक्रॉन को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की। इस बैठक में होम आइसोलेशन के सिस्टम को और दुरुस्त करने की चर्चा हुई।
उन्होंने लोगों से अपील की कि अस्पताल न भागें, संक्रमितों के घर पर ही दवाई पहुंचाई जाएगी। साथ ही कहा कि होम आइसोलेशन सिस्टम मजबूत होंगे। घर पर ही इलाज कराने की तैयारी है। सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रोजाना एक लाख केस आने पर भी हम तैयार हैं। दो महीनों के लिए दवाओं का स्टोक होगा। रोजाना तीन लाख टेस्ट करवाई जाएगी।
दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली में सात नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 64 पहुंच गई है। हालांकि, इसमें से 23 लोग पूर्णतया स्वस्थ हो चुके हैं।
बैठक के बाद केजरीवाल ने बताया कि सरकार ओमिक्रॉन की रोकथाम के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। हम इस बार ऑक्सीजन की कमी को पिछली बार की तरह नहीं होने देंगे। ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए 15 ट्रकों की व्यवस्था की गई है।