Uttar Pradesh

सीएम योगी ने छठ व कार्तिक पूर्णिमा पर 10 और 19 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी का किया ऐलान

छठ महापर्व मनाने वाले प्रदेशवासियों को सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बड़ा तोहफा। सीएम योगी ने छठ पूजा पर 10 तारीख को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है। इसके साथ ही 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित करने का भी फैसला लिया गया है। इससे पहले योगी सरकार ने वर्ष 2020 में छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने छठ पर्व को निर्बन्धित अवकाश की श्रेणी में पहले से ही रखा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार शाम मंडलायुक्तों व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि, छठ महापर्व के उपलक्ष्य में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए अवकाश घोषित किया जाए। इसी तरह कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भी स्थानीय अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी स्थानीय परंपरा व आवश्यकता के अनुसार इस संबंध में निर्णय लेकर आदेश जारी करेंगे।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top