यूपी: आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी बहनों को तोहफा दिया है। 19 व 20 अगस्त को सभी महिलाएं मुफ्त बस यात्रा कर सकेंगी। इसको लेकर शासन ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और सेवा प्रबंधकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
परिवहन विभाग की ओर से रक्षाबंधन पर 2000 अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। इन बसों में 18 अगस्त रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक निशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। इस निर्णय से लाखों माताओं, बहन और बेटियों को लाभ मिलेगा। अतः महिलाओं को 24 घंटे की निशुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी।
महिलाओं को निशुल्क यात्रा के लिए चलने वाली दो हजार अतिरिक्त बसों को यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत ऑन रोड किया गया है। यात्री लोड को देखते हुए बसों के रूट का संचालन तय किया गया है। यानी जिन स्थानों पर अत्यधित लोड रहेगा, वहां अधिक संख्या में बसों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, सभी चालकों एवं परिचालकों (कंडक्टर्स) को वर्दी में रहने तथा अत्यंत विनम्रतापूर्वक व्यवहार के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अधिक कार्य करने वाले चालकों व परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
रक्षा बंधन एवं आगामी पुलिस परीक्षा के दृष्टिगत 15 दिनों के लिए चालकों एवं परिचालकों को 3000 रुपये के स्पेशल इंसेंटिव दिए जाएंगे। वर्कशॉप और टेक्निकल स्टाफ को 1200 रुपए तक इंसेंटिव दिए जाने का निर्णय लिया गया है।रोडवेज बसों के अतिरिक्त सिटी बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को निशुल्क सफर की सुविधा दी जा रही है।
