बरेली: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में माहौल अब गरमाने लगा है। पहले चरण के चुनावों की तारीख नजदीक आते-आते प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों के दौरों में तेजी आने लगी है। इसी क्रम में आज यानी शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली जिले की बहेड़ी में पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में बरेली के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जगह पीलीभीत लोकसभा में आती है। यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग है।
पीलीभीत से भाजपा ने इस बार वरुण गांधी का टिकट काटा है। वरुण गांधी की जगह प्रदेश सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है। CM योगी बहेड़ी में आज जितिन प्रसाद के समर्थन में रैली करेंगे।
इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। शुक्रवार को डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। हेलीपैड बनाने के लिए चिह्नित जगह भी देखी। कमियां मिलने पर उन्हें तत्काल दुरुस्त करने के लिए कहा। जनसभा स्थल पर सुरक्षा के लिए तैनात किए गए पुलिसकर्मियों के साथ भी उन्होंने बैठक की। कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक न होने पाए।