वाराणसी: विश्व मलेरिया दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गाँव- गाँव मे जाकर कैम्प लगाकर हमारे स्वस्थकर्मियों द्वारा मलेरिया का चेक अप किया जा रहा है।
पिंडरा ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के द्वारा कुछ गाँव चुने गए है, जहाँ आज स्वस्थकर्मियों द्वारा कैम्प लगाकर मलेरिया का चेक अप किया जा रहा है। इसी के तहत आज गाँव असवालपुर मे भी कैम्प लगाया गया, यहाँ उपस्थित ग्रामवासियों को मलेरिया के बारे मे, उसके लक्षण, व उपाय के बारे में बताया गया, बताया गया की अपने आस- पास पानी न इकठ्ठा होने दे, जिससे मच्छर न उत्पन्न हो सके, गाँव मे साफ- सफाई रखने के लिए कहा गया l
जिन स्वास्थकर्मियों की उपस्थिति मे यह कैम्प लगाया गया उसमे संजय मिश्रा (स्वास्थ पर्यवेक्षक), राजमन राम (स्वास्थ पर्यवेक्षक), ओमप्रकाश(MI), अमित कुमार (BHW), CHO व आशा बहुओं( मालती देवी, संगीता देवी) है l
लगभग 150 लोगों का चेक अप किया जाना है l