मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा के ग्राम पंचायत हरिहरपुर के प्रधानपति एवं मिठौरा ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष रघुनाथ पटेल के पिता रामअधार उम्र 75 वर्ष के निधन की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी । उनके निधन पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती उर्मिला देवी के पति व प्रतिनिधि रामहरख गुप्त , संजय गुप्त , सच्चिदानंद मौर्य , सचिव पवन कुमार गुप्ता , कृष्णानन्द मौर्य , ओमप्रकाश पटेल , केशव कुमार यादव , करुणेश वर्मा , पिन्टू गुप्ता , संतोष पटेल , विशाल निगम , अनिल कुमार मद्धेशिया , गिरिजेश गुप्ता , कन्हैया साहनी , श्यामानन्द कुशवाहा , सत्येन्द्र गौतम , जवाहिर गुप्ता , नसरुद्दीन अली , नरेन्द्र पटेल , राजदेव प्रजापति , सोनू गुप्ता , गिरजेश गुप्ता , आत्मा चौहान , प्रेमशंकर उपाध्याय , कमलेश गुप्ता सहित अन्य तमाम लोगों ने गहरा शोक प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है ।
