बबिता वर्मा
रायबरेलीः बछरावां रोड स्थित सावित्री पाली क्लीनिक सेंटर का फीता काट प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुशील पासी ने उदघाटन किया। आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोग बहुतायत क़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस मौके पर आदित्य तिवारी, विचित्र चौधरी, डा.ए क़े पाल, अशोक अवस्थी,माला सिंह, संतोष तिवारी, मों इरशाद, संदीप मौर्य, राजकुमार जायसवाल, बबलू गुप्ता, शिवाकांत विश्वकर्मा, रमजान, मों अकील, उदयभान विश्वकर्मा,मुकेश तिवारी, आलोक विश्वकर्मा सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे।
