कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिली थी लेकिन आज फिर इन मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं इससे मरने वालों की संख्या में भी गिरावट और उछाल का सिलसिला जारी है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही देश में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 3,17,69,132 हो गई है, जबकि अब तक कुल 3,09,33,022 लोग ठीक हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना प्रतिबंधों में ढील मिलने के बाद एक बार फिर संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है। इसके मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारें लोगों से लगातार कोरोना प्रटोकॉल का पालन करने का अपील कर रही हैं। इस बीच कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को देशभर से 30,549 नए मामले सामने आए थे जबकि बुधवार को आंकड़ो में 1207 नए केस के साथ बढ़ोत्तरी हुई है।