कोरोना का ग्रहण: देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर शुरू हो गया है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार और ओमिक्रॉन ने कई राज्य सरकारों की टेंशन बढ़ा दी है। न्यू ईयर पार्टी पर कोरोना का ग्रहण लग सा गया हैl इसी क्रम मे वाराणसी में नए साल के स्वागत को लेकर शहर के होटल, रेस्टोरेंट सज गए हैं। वहीं विभिन्न कॉलोनियों और अपार्टमेंट में भी तैयारी है। शहर के अधिकतर होटलों में म्यूजिक नाइट और कल्चर इवेंट जैसे आयोजन हो रहे हैं।
हालांकि कोविड प्रोटाकॉल और रात्रि कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस शुक्रवार की देर शाम से ही सड़क पर उतर जाएगी। 11 बजे के बाद सड़कों पर बेवजह दिखने वालों पर भी कार्रवाई होगी। कमिश्नरेट पुलिस ने सभी थाना प्रभारियों को रात दस बजे के बाद डीजे नहीं बजने देने का निर्देश दिया है। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जाएगी। इसके लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई है।
गंगा घाटों और नाव में सवार होकर उस पार जाकर पार्टी करने वालों भी पुलिस विशेष निगरानी रखेगी। सभी नाविकों को रात 11 बजे के बाद नाव नहीं चलाने का आदेश दिया है। यदि नाव संचालन और पार्टी करते हुए कोई मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। वहीं गंगा घाट किनारे होटल, रेस्टोरेंट में भी रात्रि कर्फ्यू के दौरान जांच की जाएगी।
अपार्टमेंट और आवासीय परिसरों में नए साल की खुशियां रात 11 बजे तक ही मना सकते हैं। इसके बाद किसी भी तरह के आयोजन पर रोक रहेगी। पुलिस के अनुसार गली, मोहल्ले और कालोनियों में आतिशबाजी और डीजे बजाने वाले रात दस बजे के बाद डीजे का संचालन नहीं कर सकेंगे। आतिशबाजी पर भी रोक रहेगी।
रात्रि कर्फ्यू के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। रात 11 बजे के बाद सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मास्क की चेकिंग भी कराई जाएगी। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं, जो शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों, बाजारों और चौराहों पर शाम छह बजे से ही मुस्तैद रहेगी।