देश में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह खत्म नहीं हुई है, लेकिन बीते 24 घंटे के कोरोना मामलों को देखते हुए इसके जल्द खत्म होने के संकेत मिले हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 53.24 करोड़ उपलब्ध है। केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.25 करोड़ से अधिक डोज़ उपलब्ध है। इस बीच केरल से प्रतिदिन बीते सप्ताह से 20 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले देखने को मिल रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो 24 घंटे में कोरोना के 38,353 नए केस आए हैं जो 140 दिन में सबसे कम है। वहीं देश में 3,86,351 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। इतना ही नहीं केरल और महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों में खतरा बरकरार है। केरल, हिमाचल प्रदेश सहित 8 राज्यों में कोरोना का खतरा ज्यादा है।