कोरोना गाइडलाइन: बढ़ते कोरोना मामले को नियंत्रण मे लाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत हैं, इसी के तहत कोरोना की कमजोर पड़ती तीसरी लहर की चर्चाओं के बीच भारत सरकार ने विदेशी यात्रियों के लिए नियम और कोविन एप में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत शनिवार से ही भारत आने वाले लोगों को संक्रमित मिलने पर सरकारी आइसोलेशन व्यवस्था में अनिवार्य रूप से पृथक नहीं किया जाएगा।
संक्रमण मिलने पर आरटी-पीसीआर जांच होगी। संपर्क में आने वालों की पहचान कर तय प्रोटोकॉल के तहत प्रबंधन होगा। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बृहस्पतिवार को जारी केंद्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों के तहत खुद यात्री को सात दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा, भले ही इस दौरान उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ जाए। भारत आने के आठवें दिन उसका आरटी-पीसीआर होगा।
कोविन पर अब छह लोगों का रजिस्ट्रेशन
1- पहले एक मोबाइल नंबर पर सिर्फ चार लोगों के रजिस्ट्रेशन की छूट थी।
2- सरकार ने कोविन एप में बड़ा बदलाव किया है। अब एप पर एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर छह लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।
3- किशोरों के टीकाकरण और अतिरिक्त खुराक के चलते यह बदलाव किया है।