कोरोना अपडेट: कोरोना वायरस ने देशभर में एक बार फिर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। रोजाना हजारों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। देश में कोरोना महामारी का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण की रफ्तार में कभी कमी तो कभी तेजी देखी जा रही है।
देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ को पार कर गई है जो कि चिंताजनक है। वहीं तीसरी लहर में कोरोना मरीजों की संख्या भी 50 लाख को पार कर गई है। बता दें भारत संक्रमितों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अभी कुल 7.3 करोड़ मामले हैं।
देश में आज कोरोना के 2,51,209 नए मामले सामने आए और 24 घंटे में 627 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो गई। 3,47,443 लोग ठीक भी हुए। अब देश में 21,05,611 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं। दैनिक संक्रमण दर 15.88% पहुंच गई।
वहीं नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल के मुताबिक, जनवरी में जितने भी सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब पहुचें, उसमें 75 प्रतिशत में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज कोरोना संक्रमण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, लक्ष्यद्वीप, तमिलनाडु, पुदुचेरी व अंडमान-नीकोबार के स्वास्थ्य मंत्री व अधिकारी मौजूद रहेंगे।