कोरोना अपडेट: देश में त्योहारों के मौसम के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव दिख रहा है। त्त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। कुछ दिन बाद धनतेरस, दीपावली और छठ जैसे महापर्व भी नजदीक आ जाएंगे। ऐसे में राहत की बात यह है कि देश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। त्योहारों के बीच कोरोना ने अपने पांव तेजी से पसारना शुरू कर दिया था, किसी दिन मामले बढ़ रहे हैं तो किसी रोज केस कम हो रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले दिनों से रोज गिरावट दर्ज की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में करीब सात महीने बाद मंगलवार को 24 घंटे मे 13,058 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी 200 से नीचे है। वहीं, 19 हजार 470 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राहत की बात है कि त्योहार के सीजन में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार कमी हो रही है।
