देश में कोरोना: देश में कोरोना वायरस के दैनिक नए मामलों में लगातार कमी जारी है, देश में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से कम होता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या में जहां भारी कमी हो रही है, वहीं मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से कम हो रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले कई दिनों से नए मामलों में गिरावट जारी है। सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 4,362 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि, कोरोना से देश में करीब 66 लोगों की मौत भी हो गई है l इसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 54,118 पहुंच गई।
देश में घटते कोरोना मामलों के बीच दैनिक मृत्यु का आंकड़ा भी नीचे गिरना शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 66 लोगों की मौत कोरोना से हो गई। इसके बाद देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 515102 पहुंच गई है।