देश में कोरोना: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,451 नए मामले आए है जबकि 266 लोगों की मौत हुई है।
वहीं इस दौरान 13,204 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 1,42,826 हैं जो कि 262 दिनों से सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 35 दिनों से दो फीसदी से कम है।
आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 266 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,61,057 हो गई है। देश में लगातार 31 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 134 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 108.47 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।