देश में कोरोना: देश में आए दिन कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है। बढ़ते संक्रमण ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। देश में कोरोना महामारी से नए संक्रमितों की संख्या में घट-बढ़ जारी है।
मंगलवार सुबह समाप्त बीते 24 घंटे में 2338 नए मामले मिले हैं। इस दौरान 19 लोगों की महामारी से मौत हो गई। सोमवार को कोरोना के 2706 नए केस मिले थे। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 4,31,58,087 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 5,24,630 लोगों की मौत हो चुकी है।
अब तक 4,26,15,574 मरीज ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटे में सक्रिय केस 185 बढ़कर 17,883 हो गए हैं।
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 193.45 करोड़ खुराक दी जा चुकी है और टीकाकरण लगातार जारी है।