देश में कोरोना: भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई राज्यों में ओमिक्रॉन के केस पाए गए हैं। इसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि डरने से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 7,774 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, आठ हजार 464 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। हालांकि, इस दौरान 306 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक्टिव केस की संख्या भी धीरे-धीरे कम हो रही है। देश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 92 हजार 281 पर पहुंच गई है। इससे पहले शनिवार को 559 दिन बाद सबसे कम सक्रिय मामले दर्ज किए गए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटों 8, 464 लोगों के ठीक होने के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,41,22,795 हो गई है। इसके अलावा भारत में अब कोरोना के 92,281 सक्रिय मरीज बचे हैं। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,75,434 हो गई है