Health

देश में कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी, देश में 242 दिनों बाद सबसे कम सक्रिय मरीज

देश में कोरोना: देश में त्योहारों के मौसम के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव दिख रहा है। त्त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। कुछ दिन बाद धनतेरस, दीपावली और छठ जैसे महापर्व भी नजदीक आ जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,451 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना कम है। वहीं इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई है। हालांकि बीते 24 घंटे में 14,021 लोग स्वस्थ भी हुए हैं लेकिन कल की तुलना में यह आंकड़ा कम है।

इसके अलावा भारत में अब कोरोना के 1,62,661 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 142 दिनों में सबसे कम है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,55,653 हो गई है, वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या  3,35,97,339 हो गई है।

हालांकि, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या से तीसरी लहर की चिंता बढ़ गई है। त्योहारों के समय कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है। कई राज्यों में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट सक्रिय हो रहा है। वैक्सीनेशन का भी डेल्टा वैरिएंट पर ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top