Health

यूपी: राजधानी में कोरोना की लहर, मुंबई से आई ट्रेन में निकले 11 पॉजिटिव

कोरोना: राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को मुंबई से चली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची।  ट्रेन से करीब 200 यात्री उतरे। चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची एसी एक्सप्रेस के 11 यात्री कोरोना संक्रमित मिले। लगभग सौ यात्री जंक्शन होते हुए बाहर चले गए। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि ट्रेन से आ रहे यात्रियों में ऐसे कोई लक्षण नहीं थे। इसके बावजूद एंटीजेन टेस्ट में संक्रमण का पता चला।

स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका टेस्ट नहीं कर सकी। स्वास्थ्यकर्मी केवल 70 यात्रियों का ही एंटीजन टेस्ट कर सके। इनमें मुंबई से आए 11 यात्रियों में कोरोना वायरस का पता चला।

सभी का नमूना लेकर आरटीपीसीआर के लिए केजीएमयू भेजे गए। फिलहाल टीम ने संक्रमित सभी यात्रियों का विवरण लेकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी।
यात्रियों ने बताया कि दो हजार से अधिक लोग रोजाना मुंबई से लखनऊ ट्रेनों से आते हैं। भीड़ अधिक होने पर अधिकांश की जांच नहीं हो पाती और बाहर निकल लेते हैं।
उनका कहना था कि यात्रियों की जांच सख्ती से कराई जाएगी। जिससे हम तीसरी लहर को रोकने मे थोड़ा कामयाब हो सके l

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top