टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन रजत पदक जीतकर वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने इतिहास रच दिया था। मणिपुर की मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में कुल 202 किग्रा भार उठाकर रजत पदक हासिल किया था। उनकी जीत की बधाई देते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री नोंगथोमबाम बिरेन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को पदक जीतने में मदद की। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पीएम ने मणिपुर के एक और एथलीट की मदद की थी।
बिरेन सिंह ने पीएम से मुलाकात कर मीराबाई की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि जब चानू ने मुझे इस बारे में बताया तो मैं हैरान रह गया था। उन्होंने बताया कि अगर पीएम ने उन्हें मांसपेशियों के ऑपरेशन और प्रैक्टिस के लिए अमेरिका नहीं भेजा होता तो वो ये मेडल हासिल नहीं कर पातीं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस दौरान मणिपुर के एक और एथलीट की पीएम ने मदद की। हालांकि उन्होंने उनका नाम नहीं बताया पर उन्होंने पीएम मोदी के साथ काम करने को गर्व की बात कहा।