Bollywood

सपना चौधरी: ब‍िना सूचना कार्यक्रम रद्द करने के मामले मे डांसर सपना चौधरी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, अंतरिम जमानत बढ़ी 8 जून तक

सपना चौधरी: राजधानी लखनऊ में डांसर सपना चौधरी पर ब‍िना सूचना कार्यक्रम रद्द करने और डांस इवेंट के टिकट बेचकर लोगों के लाखों रुपये इकट्ठा करने के बाद दर्शकों का पैसा वापस न करने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में सपना चौधरी ने 10 मई को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था और अदालत से अंतरिम जमानत पर रिहा करने की गुहार लगाई थी।

इस मामले में अब न्यायालय ने मशहूर डांसर सपना चौधरी की अंतरिम जमानत बढ़ा दी है। एसीजेएम शान्तनु त्यागी ने सपना चौधरी की अंतरिम जमानत को आठ जून तक बढ़ाने का आदेश दिया है। बीते 10 मई को सपना चौधरी ने कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण किया था जिस पर कोर्ट ने उन्हें 25 मई तक अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि सपना हर तारीख पर कोर्ट में हाजिर होंगी।

बुधवार को अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने पर सपना ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। कोर्ट ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद अंतरिम जमानत बढ़ा दी। अब सपना 8 जून को कोर्ट में हाजिर होकर समर्पण करेंगी। इस मामले की रिपोर्ट थाना आशियाना की चौकी किला के उप निरीक्षक फिरोज खान ने 13 अक्तूबर 2018 को सपना चौधरी, रत्नाकर उपाध्याय, अमित पांडेय, पहल इंस्टिट्यूट के इबाद अली, नवीन शर्मा व जुनैद अहमद के खिलाफ कराई थी।

रिपोर्ट में कहा गया था कि 13 अक्तूबर को दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक स्मृति उपवन में अन्य आरोपियों द्वारा सपना चौधरी समेत अन्य कलाकारों के कार्यक्रम का आयोजन होना था। ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रति व्यक्ति 300 सौ रुपये का टिकट बेचा गया था। इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोग मौजूद थे लेकिन रात 10 बजे तक जब सपना चौधरी नहीं आईं तब लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था।

Most Popular

To Top