International

ब्रिटेन में सांसद डेविड एमेस पर हुआ जानलेवा हमला, मौके पर इलाज के दौरान मौत

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद सर डेविड एमेस पर उनके संसदीय क्षेत्र में जानलेवा हमला हुआ, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दरअसल, सर डेविड एमेस अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे, जब वो लोगों से मुलाकात कर रहे थे तो उसी वक्त हमलावर ने उनपर चाकू से हमला कर दिया।

हमलावर ने कई बार चाकू से एमेस को गोदा। घटनास्थल पर ही उनका इलाज किया जा रहा था, लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। डेविड एमेस के निधन से पार्टी में शोक की लहर है। पार्टी के कई वरिष्ठ और उनके सहयोगियों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है। सांसद सर डेविड एमेस पूर्वी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। डेविड एमेस 1983 में पहली बार बेसिलडन का प्रतिनिधित्व करते हुए सांसद चुने गए थे। इसके बाद 1997 में साउथेंड वेस्ट में चुनाव के लिए खड़े हुए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top