महराजगंज: दरअसल हम आप को बता दे की महराजगंज पनियरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच संत कबीर नगर निवासी शेषमणि पासवान की 22 वर्षीया पत्नी गुड़िया का शव मंगलवार को घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। परिजन रोपाई करने गये थे और जब दोपहर में घर आये तो वह कमरे में बेहोशी की हालत में गिरी हुई थी। परिजनो द्वारा तत्काल उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लाया गया।
जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पनियरा प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।
