दिल्ली सरकार ने सेकंड फेज में सीसीटीवी कैमरे लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। सेकंड फेज में दिल्ली भर में 1.40 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। लेकिन इस बार सरकार ने कैमरों की खरीद किसी चाइनीज कंपनी की बजाए स्वदेशी कंपनी से करने की योजना बनाई है।
इसके लिए दिल्ली सरकार ने इस बार भी भारत सरकार के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड को टेंडर दिया है। बड़ी बात ये है कि इस बार दिल्लीभर में लगने वाले सीसीटीवी कैमरे किसी चाइनीज कंपनी के नहीं बल्कि भारतीय कंपनी के निर्मित कैमरे ही दिल्ली की सुरक्षा के लिहाज से लगाए जाएंगे।