सिंदुरिया
स्थानीय सिंदुरिया चौराहा पर जनता की बेहद मांग पर सुलभ शौचालय तथा पार्क के निर्माण के लिए आदर्श राइस मिलर्स वेलफेयर एसोसिशन के जिलाध्यक्ष एवं स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष सचिन्द्र कुमार गुप्त गुड्डू ने जिलाधिकारी से मांग की है, जिलाध्यक्ष ने डीएम को लिखित पत्र द्वारा अवगत कराया है की सिंदुरिया चौराहे पर प्रतिदिन बीस गावों की जनता का निरंतर आवागमन रहता है ऐसे मे यहां एक शौचालय तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क का होना आवश्यक है।
व्यापारियों, किसानों, महिलाओ तथा अन्य नागरिकों के लिए शौचालय न होने से कठिनाई का सामना करना पड़ता है,सप्ताह मे दो दिन बाजार भी लगती है इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से अपनी मांग पूरी करने का अनुरोध किया है।