कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुशीनगर के पडरौना मार्ग स्थित राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के कसया कस्बा स्थित कार्यालय पर बृहस्पतिवार की देर रात अराजक तत्वों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की। इसको लेकर कार्यालय पर भगदड़ मच गई।
आरोप है कि तोड़फोड़ कर दौरान फायरिंग का भी की गई। इससे नाराज कार्यकर्ता रात को ही थाने में पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पुलिस ने नोक झोंक भी हुई।
कार्यालय प्रभारी के अनुसार रात को एक कार और बाइक से करीब 10 लोग पहुंचे और फायरिंग करते हुए। कार्यालय में तोड़फोड़ भी करने लगे। वहां खड़ी गाड़िया भी क्षतिग्रस्त कर दिए। उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस संबंध में एसएचओ कसया गिरिजेश उपाध्याय ने कहा कि मामला संज्ञान में है। सीसीटीवी फुटेज और तहरीर के आधार पर जांच किया जा रहा है। घटना के पीछे की वजह का पता जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।
बता दें कि कार्यालय प्रभारी गुलाब मौर्य ने कसया थाने में तहरीर देकर न्याय के लिए गुहार लगाया। स्वामी प्रसाद मौर्या राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से कुशीनगर लोकसभा के उम्मीदवार हैं।
मामले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि लोकसभा क्षेत्र कुशीनगर के चुनाव में हार से बीजेपी घबरा गई है। भाई चंद्रशेखर (आजाद जी आजाद समाज पार्टी) और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की संयुक्त विशाल जनसभा के कार्यक्रम को रोकने का प्रयास किया गया। इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
आगे उन्होंने लिखा कि पहले सरकारी तंत्र के माध्यम से कार्यक्रम रोकने की कोशिश की गई। अब मध्य कसया चुनाव कार्यालय पर अपने गुंडे भेजकर हमारे कार्यकर्त्ताओ जानलेवा हमला करवाया गया। गाड़ी तोड़ी, टेंट लगाने वाले मजदूरों से मारपीट की और चुनाव कार्यालय पर फायरिंग की गई।