महानायक अमिताभ बच्चन बीते कुछ समय से पान मसाला के एड को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं। इसी बीच खबर आई है कि अमिताभ बच्चन के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बावजूद पान मसाला कंपनी लगातार एड का प्रसारण कर रही थी, जिसके कारण बिग बी ने कंपनी को लीगल नोटिस भेजकर इसका प्रसारण होने से रोकने की मांग की है। दरअसल वह एक्टर पिछले कई वर्षों से इस कंपनी के एड में नजर आते थे, लेकिन उन्होंने अपने पिछले जन्मदिन पर कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था।