महराजगंज। गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक एस. चेनप्पा ने बुधवार को महराजगंज का दौरा कर कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग की गहन समीक्षा की। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए और आमजन में सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया जाए।
डीआईजी ने अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी, पशु तस्करी और लव जिहाद जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लूट, नकबजनी और वाहन चोरी की घटनाओं पर सख्त नियंत्रण रखा जाए तथा यदि कोई घटना घटित होती है तो उसका त्वरित अनावरण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने हत्या (धारा 302) के मामलों की विवेचना को गंभीरता से लेते हुए गैंगस्टर, पुरस्कार घोषित अपराधियों, महिला संबंधी अपराध, अपहृता की बरामदगी और लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देने को कहा। हिंदू-मुस्लिम अपहृता की बरामदगी के मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता बरतने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही गोवध निवारण अधिनियम के प्रभावी अनुपालन, थानों में जमा वाहनों के शीघ्र निस्तारण और एनसीआरबी पोर्टल की नियमित जांच पर जोर दिया गया।
महिला सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए डीआईजी ने मिशन शक्ति, एंटी रोमियो स्क्वाड और महिला हेल्पडेस्क की सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। 1090, 112, 108 और यूपी कॉप सेवाओं के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाने, साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने, यूपी-112 के कॉल रिस्पांस टाइम में सुधार तथा सीएम डैशबोर्ड के मानकों को बेहतर करने पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने आईजीआरएस में जनपद के प्रथम स्थान पर रहने को संतोषजनक बताते हुए इस उपलब्धि को बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के साथ परतावल चौक पर पैदल गश्त कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पुलिस लाइन का भी भ्रमण किया।









