सिंदुरिया
गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के श्री योगीराज बाबा गंभीरनाथ सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र दिलीप कुमार यादव का चयन आर्मी अग्निवीर योद्धा के रूप में 26 फरवरी, 2023 को हुआ। इनकी जॉइनिंग 17 राजपूत रेजीमेंट इन्फेंट्री लेह लद्दाख में हुआ है। उनके आगमन के फल स्वरुप महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
दिलीप यादव चौक नगर पंचायत के निवासी हैं। यह दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज, चौक बाजार में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में टॉपर विद्यार्थी के साथ महाविद्यालय में भी टॉपर रहे हैं। यह एनसीसी में सीनियर कैडेट्स के साथ सीनियर अंडर ऑफिसर के पद को सुशोभित किए हैं। इन्होंने 2022 में दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्लैग मार्च किया है। इसके साथ ही गोरखपुर एनसीसी के बेस्ट कैडेट्स के रूप में भी उपलब्धियां हासिल किए हैं। इनके इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं ब्यक्त किया है।इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित हुए एनसीसी के कैडेट्स एवं विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त किये उपलब्धियां पर छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महराजगंज के जिला प्रचारक श्री सूर्य प्रभात जीउपस्थित रहे। मुख्य अतिथि को महाविद्यालय के प्राचार्य ने उत्तरीय भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को पांच संकल्पो का अनुपालन करना चाहिए जिसके अंतर्गत सामाजिक समरसता, पर्यावरण सुरक्षा, स्वदेशी उपयोग, संयुक्त परिवार एवं नागरिक कर्तव्य। इन पांचो संकल्पों के आधार पर हम अपना व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ देश का भविष्य भी तय कर सकते हैं।