सिंदुरिया
मिठौरा क्षेत्र के ग्राम पिपरा कल्याण में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से ग्रामीणों में कहा सुनी होने लगी।आए दिन इस बात को लेकर बवाल होते होते बच जा रहा है। ग्राम पिपरा कल्याण में सिंदुरिया-बागापार मार्ग पर नाली का गंदा पानी बहने से ग्रामीणों में आक्रोश एवं तनातनी हो गयी।
जिसमे कालीचरण, मतुवर, सुदामी उर्मिला, सुभाष, जंत्री, राजू,दुर्गावती, सीमा तीरथराज, चंद्रशेखर, भदई, मकालू, हरिश्चन्दर, रामप्रीत आदि ने बताया कि नालियां सफाई के अभाव में कचरे से भरी पटी हैं। सफाई कर्मी आते तो हैं लेकिन आगे से नाली को बंद कर दिया गया है जिससे गन्दा पानी सड़को पर बह रहा है। एडियो पंचायत सुरेशचंद्र कन्नौजिया ने बताया मामला सज्ञान में है जल्दी ही रोस्टर लगाकर नाली की सफाई करा दिया जाएगा।