रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का खिताब दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम किया है। दिव्या को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए की राशि भी मिली। दिव्या शो की शुरुआत से ही मजबूत प्रतियोगी थीं।
बाकी सभी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले दिव्या का ‘बिग बॉस ओटीटी’ का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। शो में कनेक्शन ना मिलने पर वे पहले दिन से ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई थीं। दिव्या हमेशा यह कहती दिखीं कि ‘बिग बॉस’ में आना उनकी चाहत है और अब ट्रॉफी जीतकर उन्होंने विजेता बनने का अपना सपना पूरा कर लिया।